Skip to main content

समाज सेवक नौशाद‌ खांन



फार्मेसी व समहावा के क्षेत्र में जनपद का नाम रोशन कर रहे है युवा समाजसेवी डॉ. नौशाद खाँन
 वह खुद ही जान जाते है बलन्दी आसमानो की , परिन्दों को नही तालीम दी जाती उड़ानों की ,, किसी मशहूर शायर द्वारा कहा गया यह शेर मौजूदा समय में इस युवा समाजसेवी पर बिलकुल सटीक बैठता है जो बचपन से ही परिवार द्वारा की जा रही समाजसेवा के कार्यो को देखकर बड़ा हुआ और अब बड़े होकर परिवार की उसी जिम्मेदारी को अपने कन्धों पर उठाने का प्रयास कर रहा है। कम समय मे ही समाजसेवा के उत्कृष्ट कार्यो को करके जहाँ जनपद वासियो की मदद करने का काम यह युवा द्वारा किया जा रहा है वही अब इस युवा समाजसेवी ने जनपद गोण्डा  के साथ ही पूरे प्रदेश में गोण्डा का नाम रोशन किया है जिसपर पूरे गोण्डा वासियो को गर्व है।

Comments

Popular posts from this blog

राम नाम की जय जय कार करने वाले लोग जरूर सुने

 Written by Rohit Maurya भारत का इतिहास कौन भूल सकता है (जैसे विक्रमादित्य के दरबार में कालिदास राज्य कवि थे और उन्होंने विक्रमादित्य को सामने रख कर काव्य लिखा) ऐसे ही पुष्यमित्रशुंग के दरबार में बाल्यमिकी राज्य कवि थे , और बाल्यामिकी ने पुष्यमित्रशुंग को सामने रख कर रामायण लिखा। राम कौन था ?  मौर्य साम्राज्य के दसवे शासक (brihadratha maurya)  का धोखे से हत्या करने वाला  पुष्यमित्रशुंग ही बना । और राम दसरथ का पुत्र भी नही था , वो श्रृंगऋषि का पुत्र था l ऐसा रामायण में भी लिखा गया है । दसरथ निपुत्र थे और  उनको संतान प्राप्त किया गया तो बायोलॉजिकली राम श्रृंगऋषि का पुत्र था । और राम कौन था सम्राट (brihadratha maurya) का हत्यारा था । और जब उसने ( brihadratha maurya) का हत्या किया तो वो पटना से भाग कर वाराणसी और वहां से भागा तो फैजाबाद में है और फैजाबाद के पास में जो 7 किलोमीटर का एरिया था उसने वहां अपना राजधानी बनाया अपना राज्य बनाया जिसका नाम अयोध्या रखा । अयोध्या नाम क्यों रखा ? और क्यों अयोध्या कहा जाता है? जिस राज्य को बिना युद्ध के जीता गया हो या बनाया गया उस राज्य को अयोध्या का जाता

पापा की परी का लिखा हुआ कविता जिसे देखकर आपका हृदय कांप जाएगा

लेखक : नंदिनी मौर्या   पापा कैसे बताऊं कि आप मेरे लिए क्या हो । आप मेरी जिंदगी और हर मर्ज की दवा हो ।। लोग बेटियों को अपने सर का बोझ समझते हैं । उन्हें अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने से हिचकिचाते हैं।। लेकिन पापा आपने मुझे कभी भी अपने सर का बोझ ना  समझा और ना ही अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने से हिचकिचाया । पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में  अपनाया ।। पापा आपने हाथ पकड़कर चलना सिखाया । कंधे पर बिठाकर मुझे घुमाया ।। घोड़े जैसा खिलौना बन कर मुझे खिलाया। पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया ।। पापा अभी भी याद है मुझे वो  बचपन की बातें । जब आप मुझे स्कूल छोड़ने थे आते ।। पीठ पर बैग होता था एक हाथ में मैं दूसरे हाथ में छाता । जोरदार बारिश  में भी आज तक मैं कभी नहीं भीगी  लेकिन  आप हमेशा भीग जाते ।।  और खुद भीगने के बाद भी पहले मेरा बाल सुखाया । पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया।। अभी भी याद है मुझे वो  मेरी नादान हरकतें । जब स्कूल में दाखिला लेने से पहले बोलती थी  अगर लड़कों का ड्रेस दोगे तभी  स्कूल जाना वरना नहीं