Skip to main content

समाज सेवक नौशाद‌ खांन



फार्मेसी व समहावा के क्षेत्र में जनपद का नाम रोशन कर रहे है युवा समाजसेवी डॉ. नौशाद खाँन
 वह खुद ही जान जाते है बलन्दी आसमानो की , परिन्दों को नही तालीम दी जाती उड़ानों की ,, किसी मशहूर शायर द्वारा कहा गया यह शेर मौजूदा समय में इस युवा समाजसेवी पर बिलकुल सटीक बैठता है जो बचपन से ही परिवार द्वारा की जा रही समाजसेवा के कार्यो को देखकर बड़ा हुआ और अब बड़े होकर परिवार की उसी जिम्मेदारी को अपने कन्धों पर उठाने का प्रयास कर रहा है। कम समय मे ही समाजसेवा के उत्कृष्ट कार्यो को करके जहाँ जनपद वासियो की मदद करने का काम यह युवा द्वारा किया जा रहा है वही अब इस युवा समाजसेवी ने जनपद गोण्डा  के साथ ही पूरे प्रदेश में गोण्डा का नाम रोशन किया है जिसपर पूरे गोण्डा वासियो को गर्व है।

Comments

Popular posts from this blog

ये थी देश की प्रथम शिक्षित महिला, जिसने 100 साल पहले ही खोल दिए थे 18 महिला स्‍कूल..! उपासना बेहार

लेखक : रोहित मौर्य  अगर सावित्रीबाई फुले को प्रथम महिला शिक्षिका, प्रथम शिक्षाविद् और महिलाओं की मुक्तिदाता कहें तो कोई भी अतिशयोक्ति नही होगी, वो कवयित्री, अध्यापिका, समाजसेविका थीं। सावित्रीबाई फुले बाधाओं के बावजूद स्त्रियों को शिक्षा दिलाने के अपने संघर्ष में बिना धैर्य खोये और आत्मविश्वास के साथ डटी रहीं।  सावित्रीबाई फुले ने अपने पति ज्योतिबा के साथ मिलकर उन्नीसवीं सदी में स्त्रियों के अधिकारों, शिक्षा छुआछूत, सतीप्रथा, बाल-विवाह तथा विधवा-विवाह जैसी कुरीतियां और समाज में व्याप्त अंधविश्वास, रूढ़ियों के विरुद्ध संघर्ष किया। ज्योतिबा उनके मार्गदर्शन, संरक्षक, गुरु, प्रेरणा स्रोत तो थे, ही पर जब तक वो जीवित रहे सावित्रीबाई का होसला बढ़ाते रहे और किसी की परवाह ना करते हुए आगे बढने की प्रेरणा देते रहे। सावित्रीबाई का जन्म 3 जनवरी 1831 को महाराष्ट्र के सतारा जिले के नायगांव नामक छोटे से गांव में हुआ था, 9 साल की अल्पआयु में उनकी शादी पूना के ज्योतिबा फुले के साथ किया गया। विवाह के समय सावित्री बाई फुले की कोई स्कूली शिक्षा नहीं हुई थी वहीं ज्योतिबा फुले तीसरी कक्षा तक शिक...

ये बात जो न किसी हिन्दू और न ही किसी मुस्लिम को पता है, तो आप एक बार जरूर पड़े और जाने कुछ अच्छी बाते जो आप के भविष्य को बदल देगा ।

 Welcome to lifestyle blog post * ऎसी बाते जो आप के भावनाओ और आप के संस्कारों  को बदल सकता है । 7 अक्टूबर 2012 को श्री आशाराम बापूजी  द्वारा लगाया गया नियम । हमे अपने भावनाओ को समझना जरूरी है । अपने साथ पूरे भारत  को ये सूचना जरूर पहूचाएं। आज हमारा भारत देश  कुछ ऐसे संस्कारों को भूल रहा है ,जो हमे हमेशा उसका पालन करना चाहिए । तो आयिए जानते है कि ऐसी क्या बाते है जो हम जानते हुए भी भूल रहे है । 7 अक्टूबर 2012 में बापूजी द्वारा लगाया गया संस्कारी नियम जो आज हमे  पूरे में सम्मान सहित उसका पालन करना चाहिए ।  भले ही वो हिन्दू हो या मुस्लिम या किसी भी धर्म से हो । आज हम जानते है ,की हमारे भारत  देश के लोग अपने संस्कृत को भूल रहे है अपने संस्कारों को भूल रहे है ।  14 फरवरी के दिन सभी लोग Valentine Day  के रूप में एक  ऐसा दिन मानते है जो हमारे उद्देश्य हमारे संस्कारों को बर्बाद कर देगा , 14 फरवरी को हमें मातृ - पितृ पूजन करना चाहिए।                      ...

Come help the poor, educate them too.आओ गरीबों का मदद करें, उन्हें भी शिक्षित करे।

You all know when our team is being built to help the poor. What is our purpose? What we have to do. One particular thing is that you all know that something is going on in our time that nobody does anything for anyone. So I want that all of us meet together to form a new team that helps the poor and we will be excited to do something new in my life. I hope that all of you will definitely accompany me. Thank you   Hindi language, आप सभी को पता जब की हमारा टीम गरीबों के मदद के लिए बनाया जा रहा है ।हमारा उद्देश्य क्या है ?हमे क्या करना है ।एक खास बात आप सब ये भी जानते है कि हमरे इस समय कुछ ऐसा चल रहा है कि कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता है ।इसलिए मै चाहता हूं कि , हम सब मिल कर एक नया टीम तैयार करे जिससे गरीबों का मदद और हमे अपने जीवन में कुछ नया करने का उत्साह मिले मुझे आशा है कि आप सब जरूर मेरा साथ देगें ।धन्यवाद Now I I want to tell something about  a poor boy  There is a poor house child who needs some money to fall. In the month of August, you help me ...