Skip to main content

Happy Independence day for all Indian

 Written by :  Rohit Maurya 

My love for my nation is boundless. My love for my people is endless. All I desire for my country is happiness. Let me be the first person to wish you a special Happy Independence Day! 

राष्ट्रीय गान 
जन गण मन
जन गण मन अधिनायक जय हे

भारत भाग्य विधाता
पंजाब सिन्ध गुजरात मराठा
द्राविड़ उत्कल बंग
विन्ध्य हिमाचल यमुना गंगा
उच्छल जलधि तरंग
तव शुभ नामे जागे
तव शुभ आशिष मागे
गाहे तव जय गाथा
जन गण मंगल दायक जय हे
भारत भाग्य विधाता
जय हे जय हे जय हे
जय जय जय जय हे
 


Jai Hind Jai Bharat
Vande matram

Comments

Popular posts from this blog

राम नाम की जय जय कार करने वाले लोग जरूर सुने

 Written by Rohit Maurya भारत का इतिहास कौन भूल सकता है (जैसे विक्रमादित्य के दरबार में कालिदास राज्य कवि थे और उन्होंने विक्रमादित्य को सामने रख कर काव्य लिखा) ऐसे ही पुष्यमित्रशुंग के दरबार में बाल्यमिकी राज्य कवि थे , और बाल्यामिकी ने पुष्यमित्रशुंग को सामने रख कर रामायण लिखा। राम कौन था ?  मौर्य साम्राज्य के दसवे शासक (brihadratha maurya)  का धोखे से हत्या करने वाला  पुष्यमित्रशुंग ही बना । और राम दसरथ का पुत्र भी नही था , वो श्रृंगऋषि का पुत्र था l ऐसा रामायण में भी लिखा गया है । दसरथ निपुत्र थे और  उनको संतान प्राप्त किया गया तो बायोलॉजिकली राम श्रृंगऋषि का पुत्र था । और राम कौन था सम्राट (brihadratha maurya) का हत्यारा था । और जब उसने ( brihadratha maurya) का हत्या किया तो वो पटना से भाग कर वाराणसी और वहां से भागा तो फैजाबाद में है और फैजाबाद के पास में जो 7 किलोमीटर का एरिया था उसने वहां अपना राजधानी बनाया अपना राज्य बनाया जिसका नाम अयोध्या रखा । अयोध्या नाम क्यों रखा ? और क्यों अयोध्या कहा जाता है? जिस राज्य को बिना युद्ध के जीता गया हो या बनाया गया उस ...

पापा की परी का लिखा हुआ कविता जिसे देखकर आपका हृदय कांप जाएगा

लेखक : नंदिनी मौर्या   पापा कैसे बताऊं कि आप मेरे लिए क्या हो । आप मेरी जिंदगी और हर मर्ज की दवा हो ।। लोग बेटियों को अपने सर का बोझ समझते हैं । उन्हें अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने से हिचकिचाते हैं।। लेकिन पापा आपने मुझे कभी भी अपने सर का बोझ ना  समझा और ना ही अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने से हिचकिचाया । पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में  अपनाया ।। पापा आपने हाथ पकड़कर चलना सिखाया । कंधे पर बिठाकर मुझे घुमाया ।। घोड़े जैसा खिलौना बन कर मुझे खिलाया। पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया ।। पापा अभी भी याद है मुझे वो  बचपन की बातें । जब आप मुझे स्कूल छोड़ने थे आते ।। पीठ पर बैग होता था एक हाथ में मैं दूसरे हाथ में छाता । जोरदार बारिश  में भी आज तक मैं कभी नहीं भीगी  लेकिन  आप हमेशा भीग जाते ।।  और खुद भीगने के बाद भी पहले मेरा बाल सुखाया । पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया।। अभी भी याद है मुझे वो  मेरी नादान हरकतें । जब स्कूल में दाखिला लेने से पहले बोलती थी  अ...