Skip to main content

टीम इंडिया का ऐलान, नवदीप सैनी, राहुल चाहर नए चेहरे, धवन की वापसी

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धोनी को आराम, नवदीप सैनी को वनडे-टी20 टीम में मौका मिला, राहुल चाहर टी20 टीम में शामिल, शिखर धवन की वापसी
वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. मुंबई में कप्‍तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं की बैठक के बाद 3 वनडे और 3 टी20 मैचों के लिए इंडियन टीम का ऐलान किया गया. टीम में नवदीप सैनी को पहली बार मौका मिला है, उन्हें वनडे और टी20 टीम में चुना गया है. वहीं टी20 टीम में लेग स्पिनर राहुल चाहर नया चेहरा हैं. वो टी20 टीम में अपने भाई दीपक चाहर के साथ खेलते दिखेंगे. श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है.
आपको बता दें वेस्टइंडीज दौरे के लिए हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है, वहीं बुमराह को वनडे, टी20 में आराम दिया गया है और वो टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. शिखर धवन की चोट के बाद वनडे और टी20 टीम में वापसी हुई है, वहीं टेस्ट टीम में ऋद्धिमान साहा की डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. आपको बता दें टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्‍त से शुरू होगा.
वनडे टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी.

टेस्ट टीम- मयंक अग्रवाल, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा.

धोनी और नवदीप सैनी
टी20 टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज दौरे का ये है कार्यक्रम
भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू हो रहा है. इसमें तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दौरे का आगाज टी-20 सीरीज से होगा, इसके बाद वनडे सीरीज 8 अगस्त से शुरू होगी. 22 अगस्त से पहला टेस्ट शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 30 अगस्त को खेला जाएगा.

Comments

Popular posts from this blog

राम नाम की जय जय कार करने वाले लोग जरूर सुने

 Written by Rohit Maurya भारत का इतिहास कौन भूल सकता है (जैसे विक्रमादित्य के दरबार में कालिदास राज्य कवि थे और उन्होंने विक्रमादित्य को सामने रख कर काव्य लिखा) ऐसे ही पुष्यमित्रशुंग के दरबार में बाल्यमिकी राज्य कवि थे , और बाल्यामिकी ने पुष्यमित्रशुंग को सामने रख कर रामायण लिखा। राम कौन था ?  मौर्य साम्राज्य के दसवे शासक (brihadratha maurya)  का धोखे से हत्या करने वाला  पुष्यमित्रशुंग ही बना । और राम दसरथ का पुत्र भी नही था , वो श्रृंगऋषि का पुत्र था l ऐसा रामायण में भी लिखा गया है । दसरथ निपुत्र थे और  उनको संतान प्राप्त किया गया तो बायोलॉजिकली राम श्रृंगऋषि का पुत्र था । और राम कौन था सम्राट (brihadratha maurya) का हत्यारा था । और जब उसने ( brihadratha maurya) का हत्या किया तो वो पटना से भाग कर वाराणसी और वहां से भागा तो फैजाबाद में है और फैजाबाद के पास में जो 7 किलोमीटर का एरिया था उसने वहां अपना राजधानी बनाया अपना राज्य बनाया जिसका नाम अयोध्या रखा । अयोध्या नाम क्यों रखा ? और क्यों अयोध्या कहा जाता है? जिस राज्य को बिना युद्ध के जीता गया हो या बनाया गया उस राज्य को अयोध्या का जाता

पापा की परी का लिखा हुआ कविता जिसे देखकर आपका हृदय कांप जाएगा

लेखक : नंदिनी मौर्या   पापा कैसे बताऊं कि आप मेरे लिए क्या हो । आप मेरी जिंदगी और हर मर्ज की दवा हो ।। लोग बेटियों को अपने सर का बोझ समझते हैं । उन्हें अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने से हिचकिचाते हैं।। लेकिन पापा आपने मुझे कभी भी अपने सर का बोझ ना  समझा और ना ही अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने से हिचकिचाया । पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में  अपनाया ।। पापा आपने हाथ पकड़कर चलना सिखाया । कंधे पर बिठाकर मुझे घुमाया ।। घोड़े जैसा खिलौना बन कर मुझे खिलाया। पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया ।। पापा अभी भी याद है मुझे वो  बचपन की बातें । जब आप मुझे स्कूल छोड़ने थे आते ।। पीठ पर बैग होता था एक हाथ में मैं दूसरे हाथ में छाता । जोरदार बारिश  में भी आज तक मैं कभी नहीं भीगी  लेकिन  आप हमेशा भीग जाते ।।  और खुद भीगने के बाद भी पहले मेरा बाल सुखाया । पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया।। अभी भी याद है मुझे वो  मेरी नादान हरकतें । जब स्कूल में दाखिला लेने से पहले बोलती थी  अगर लड़कों का ड्रेस दोगे तभी  स्कूल जाना वरना नहीं