Written by : rohit maurya
आज से लगभग 2000 वर्ष पहले ये देश एक सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलने वाला यह भारत देश विश्व गुरु हुआ करता था ।
मौर्य साम्राज्य के तीसरे शासक महान चक्रवर्ती सम्राट अशोक के शासन काल में (ये तो लोग केवल कल्पना करते देव भूमि )
पर सम्राट अशोक का शासनकाल ही देवभूमि था ।
सब समता समानता के संबाहक थे । ना कोई ऊंच था ना कोई नीच था , एक ही तरह का सम्मान सब को दिया जाता था ।
उनके शासन काल में केवल मनुष्य ही नही वरन पूरी वशुधा , जीव , जंतु , पशु ,पक्षी सब एक खुशहाल जीवन व्यतीत करते थे ।
Comments