एनजीओ के बारे में सूचनाएं जो आप सब नहीं जानते होगे
यह , ngo का मतलब होता है non governmentle organization जिसमें सरकार की नीतियों या किसी भी तरह का कानून और न ही कोई हस्तक्षेप जो सरकार द्वारा किया जाए ।
यह , ngo का मतलब होता है non governmentle organization जिसमें सरकार की नीतियों या किसी भी तरह का कानून और न ही कोई हस्तक्षेप जो सरकार द्वारा किया जाए ।
- अब आप लोगो को ये जानना जरूरी है कि इसको कैसे चलाए ।
- इसमें कितने लोगों की संगठन होती है ।
एनजीओ को चलाने के लिए इसका registration करना होता है जो आज - कल online भी होता है और इसमें तीन प्रकार की category होती है । और एनजीओ द्वारा गरीबों की मदद की जाती है ।
इसलिए मै भी एक संस्था चलना चहेता हूं , जो मौर्य संस्था के नाम से होगा ।
आप सब लोगों को इसमें शामिल होना है , और कुछ उन गरीबों के लिए करना है जो आज के इस जमाने में भी भूखे रहकर जीते है उनके पास घर नहीं होता उनके बच्चे अशिक्षित ही रहे जाते है ।
पर हम उन्हें भी जागरूक करना है हमें उनके लिए सब कुछ करना है ।
आज भारत वर्श में कुछ ऐसे लोग है को केवल गरीबों के लिए अच्छा काम करते है कई तरह - तरह के संस्था चलते है
इसलिए आप सब लोग साथ दो जिससे यह संस्था चलाया जाए जो गरीबों के काम आए ।
एनजीओ में सात तरह के कार्यकर्ता की जरूरत है जिनका केवल एक ही उद्देश्य होना चाहिए गरीबों के लिए लड़ना गरीबों के लिए कुछ करना ।
मुझे सात कार्यकर्ता चाहिए जिनका नामांकन मै करुगा ।
एनजीओ का रजिस्ट्रेशन स्टेट और नेशनल लेवल पर होता है पर मै कोशिश करेगा कि इसे नेशनल लेवल पर करा सकूं ।
आप सब साथ दीजिए ताकि वह दिन दूर ना हो जब आप लोग गरीबों के लिए कुछ करने लगे । Plzz.. open this link and join to my group https://chat.whatsapp.com/HxGVrIKIMnq7gZZa2VUkXd
हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप सब मेरा साथ देंगे ।
Comments
All best .God luck.