Skip to main content

पापा की परी का लिखा हुआ कविता जिसे देखकर आपका हृदय कांप जाएगा

लेखक : नंदिनी मौर्या  

पापा कैसे बताऊं कि आप मेरे लिए क्या हो ।
आप मेरी जिंदगी और हर मर्ज की दवा हो ।।
लोग बेटियों को अपने सर का बोझ समझते हैं ।
उन्हें अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने से हिचकिचाते हैं।।
लेकिन पापा आपने मुझे कभी भी अपने सर का बोझ ना 
समझा और ना ही अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने से हिचकिचाया ।
पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में  अपनाया ।।

पापा आपने हाथ पकड़कर चलना सिखाया ।
कंधे पर बिठाकर मुझे घुमाया ।।
घोड़े जैसा खिलौना बन कर मुझे खिलाया।
पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया ।।


पापा अभी भी याद है मुझे वो  बचपन की बातें ।
जब आप मुझे स्कूल छोड़ने थे आते ।।
पीठ पर बैग होता था एक हाथ में मैं दूसरे हाथ में छाता ।
जोरदार बारिश  में भी आज तक मैं कभी नहीं भीगी
 लेकिन  आप हमेशा भीग जाते ।। 
और खुद भीगने के बाद भी पहले मेरा बाल सुखाया ।
पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया।।

अभी भी याद है मुझे वो  मेरी नादान हरकतें ।
जब स्कूल में दाखिला लेने से पहले बोलती थी 
अगर लड़कों का ड्रेस दोगे तभी  स्कूल जाना वरना नहीं जाना।।
उस समय कोई मेरी भावनाओं को समझ नहीं पाया।
लेकिन एक आप ही थे जिन्होंने सबसे लड़ झगड़ कर  मुझे पैंट शर्ट पहनाया ।।
पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया ।

अभी भी याद है वो  दिन जब स्कूल से  वापस आते ही स्टूल पर रखा
एक रुपए  झट से उठाया । 
और गली में खड़े आइसक्रीम वाले अंकल से आइसक्रीम लेकर खाया।।
पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया।

अब जब थोड़ी बड़ी हुई होश संभाला ।
तो बस वही संडे का दिन याद आया ।।
उस बिहार होटल में जाकर नूडल्स, आइसक्रीम ,
मसाला डोसा आपने बहुत खिलाया ।
ना ही कभी पैसा देखा ना  ही कभी कीमत देखा  ।।
बस मेरी हर एक इच्छा को पूरा करने के लिए आपने अपना पूरा जी‌ जान लगाया ।
पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया 

लेकिन अब जब बड़े हो गए तो ऐसा लगता कहां गए वह दिन वह साथ में आइसक्रीम और नूडल्स
खाना वह मस्ती किसी किताब के पन्ने में सिमट सी गई हो अब तो पता नहीं चलता संडे कब आया ।
अब तो पूरा दिन मैंने क्लास में सर के साथ पढ़ने में अपना समय बिताया ।।
लेकिन समय ने ना जाने कौन सा  चक्र  चलाया ।
हम सब तो बदल गए लेकिन पापा मैंने आपको आज भी वैसा ही पाया ।।
पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया ।


लोग कहते हैं कि बेटियां तो पराया धन होती है ।
और शायद यही कारण है कि लोगों ने बेटियों को नहीं पढ़ाया ।।
लेकिन पापा आपने मुझे हर चीज का अवगत कराया ।
आपने अपना सभी फर्ज निभाया।।
पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया ।
पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया।।

बदलो अपने सोच को बदलो अपने विचार को https://www.youtube.com/channel/UC6icWlgCwp8ZE3w2Ge6Jxtw


करो कुछ  ऐसा की दुनिया याद कर जाए । ना करने वालो के लिए एक मैसेज है कि वक्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए , लेकिन जिंदगी दुबारा नहीं मिलता वक्त बदलने के लिए ।। 
ये पापा कि परियो के लिए है एक पारी ने लिखा है ये दूसरी पारियों के लिए की समझो उस मां बाप के संस्कारों को  क्योंकि जिसका वर्तमान समय अच्छा नहीं होता उसे अच्छा नहीं बना सकता , उसका भविष्य अच्छा नहीं हो सकता और ना ही उसे वो अच्छा बना सकता है । हमारे आप  सब संस्कारी बने । पढ़ने के लिए धन्यवाद " 


 हमारे फेसबुक पेज पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Comments

Unknown said…
no words to express feelings ....bahut acchaa likha h .....# salute to papa ki pari
Bahut accha line aapane likha aapke liye bahut sare dher badhaiyan aise hi hamen aap jankari dete rahen iske liye main apna aabhar vyakt karta hun kisi ke sath sath mein subah ka pranam karta hun

Popular posts from this blog

राम नाम की जय जय कार करने वाले लोग जरूर सुने

 Written by Rohit Maurya भारत का इतिहास कौन भूल सकता है (जैसे विक्रमादित्य के दरबार में कालिदास राज्य कवि थे और उन्होंने विक्रमादित्य को सामने रख कर काव्य लिखा) ऐसे ही पुष्यमित्रशुंग के दरबार में बाल्यमिकी राज्य कवि थे , और बाल्यामिकी ने पुष्यमित्रशुंग को सामने रख कर रामायण लिखा। राम कौन था ?  मौर्य साम्राज्य के दसवे शासक (brihadratha maurya)  का धोखे से हत्या करने वाला  पुष्यमित्रशुंग ही बना । और राम दसरथ का पुत्र भी नही था , वो श्रृंगऋषि का पुत्र था l ऐसा रामायण में भी लिखा गया है । दसरथ निपुत्र थे और  उनको संतान प्राप्त किया गया तो बायोलॉजिकली राम श्रृंगऋषि का पुत्र था । और राम कौन था सम्राट (brihadratha maurya) का हत्यारा था । और जब उसने ( brihadratha maurya) का हत्या किया तो वो पटना से भाग कर वाराणसी और वहां से भागा तो फैजाबाद में है और फैजाबाद के पास में जो 7 किलोमीटर का एरिया था उसने वहां अपना राजधानी बनाया अपना राज्य बनाया जिसका नाम अयोध्या रखा । अयोध्या नाम क्यों रखा ? और क्यों अयोध्या कहा जाता है? जिस राज्य को बिना युद्ध के जीता गया हो या बनाया गया उस ...