Skip to main content

Posts

Showing posts from 2019

यह 5 बातें जो विद्यार्थी के अंदर होना अति आवश्यक है , अगर यह 5 नियम अपना लो तो तुम्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता ।

लेखक :  रोहित मौर्य   कहा  जाता है जो बचपन में पढ़ने में मन नहीं लगाता ,उसकी जवानी  बड़ी असमंजस में पड़ जाती है। और पढ़ने से ज्यादा सुख और कहीं नहीं है । पांच फार्मूले विद्यार्थी को याद रखना चाहिए । काक चेष्टा, बको ध्यानं,  स्वान निद्रा तथैव च ।  अल्पहारी, गृहत्यागी,  विद्यार्थी पंच लक्षणं ॥ भावार्थ:  एक विद्यार्थी मे यह पाँच लक्षण होने चाहिए ।।   (१)  कौवे की तरह जानने की चेष्टा   (एक कौवा अपने बच्चे  को चतुराई   सिखा रहा था कि आदमी आ रहा हो तो चिंता के विषय की बात नहीं है , बोला क्यों ? क्योंकि जब आदमी झुकेगा तो पत्थर उठाकर तुझको मारेगा । अगर आदमी झुका और पत्थर उठाया तो समझ लेना कि वह तुझे मारेगा और उसके मारने से पहले उड़ जाना । तो कौवे  के बच्चे ने कहा कि पापा यदि वह घर से ही पत्थर उठाकर लाए और ना झुके मार दे तो ? तो  कौवा हंस कर बोला तुझे चतुराई सिखाने की जरूरत नहीं है तू बहुत बड़ा खिलाड़ी है ) तो कौवे के बच्चे के जैसे विद्यार्थी बच्चों को चतुर होना चाहिए , उसके अंदर कैचिंग पॉवर होनी च...

पापा की परी का लिखा हुआ कविता जिसे देखकर आपका हृदय कांप जाएगा

लेखक : नंदिनी मौर्या   पापा कैसे बताऊं कि आप मेरे लिए क्या हो । आप मेरी जिंदगी और हर मर्ज की दवा हो ।। लोग बेटियों को अपने सर का बोझ समझते हैं । उन्हें अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने से हिचकिचाते हैं।। लेकिन पापा आपने मुझे कभी भी अपने सर का बोझ ना  समझा और ना ही अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाने से हिचकिचाया । पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में  अपनाया ।। पापा आपने हाथ पकड़कर चलना सिखाया । कंधे पर बिठाकर मुझे घुमाया ।। घोड़े जैसा खिलौना बन कर मुझे खिलाया। पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया ।। पापा अभी भी याद है मुझे वो  बचपन की बातें । जब आप मुझे स्कूल छोड़ने थे आते ।। पीठ पर बैग होता था एक हाथ में मैं दूसरे हाथ में छाता । जोरदार बारिश  में भी आज तक मैं कभी नहीं भीगी  लेकिन  आप हमेशा भीग जाते ।।  और खुद भीगने के बाद भी पहले मेरा बाल सुखाया । पापा आपने मुझे बेटी नहीं बेटे के रूप में अपनाया।। अभी भी याद है मुझे वो  मेरी नादान हरकतें । जब स्कूल में दाखिला लेने से पहले बोलती थी  अ...

ये थी देश की प्रथम शिक्षित महिला, जिसने 100 साल पहले ही खोल दिए थे 18 महिला स्‍कूल..! उपासना बेहार

लेखक : रोहित मौर्य  अगर सावित्रीबाई फुले को प्रथम महिला शिक्षिका, प्रथम शिक्षाविद् और महिलाओं की मुक्तिदाता कहें तो कोई भी अतिशयोक्ति नही होगी, वो कवयित्री, अध्यापिका, समाजसेविका थीं। सावित्रीबाई फुले बाधाओं के बावजूद स्त्रियों को शिक्षा दिलाने के अपने संघर्ष में बिना धैर्य खोये और आत्मविश्वास के साथ डटी रहीं।  सावित्रीबाई फुले ने अपने पति ज्योतिबा के साथ मिलकर उन्नीसवीं सदी में स्त्रियों के अधिकारों, शिक्षा छुआछूत, सतीप्रथा, बाल-विवाह तथा विधवा-विवाह जैसी कुरीतियां और समाज में व्याप्त अंधविश्वास, रूढ़ियों के विरुद्ध संघर्ष किया। ज्योतिबा उनके मार्गदर्शन, संरक्षक, गुरु, प्रेरणा स्रोत तो थे, ही पर जब तक वो जीवित रहे सावित्रीबाई का होसला बढ़ाते रहे और किसी की परवाह ना करते हुए आगे बढने की प्रेरणा देते रहे। सावित्रीबाई का जन्म 3 जनवरी 1831 को महाराष्ट्र के सतारा जिले के नायगांव नामक छोटे से गांव में हुआ था, 9 साल की अल्पआयु में उनकी शादी पूना के ज्योतिबा फुले के साथ किया गया। विवाह के समय सावित्री बाई फुले की कोई स्कूली शिक्षा नहीं हुई थी वहीं ज्योतिबा फुले तीसरी कक्षा तक शिक...

Happy Independence day for all Indian

 Written by :  Rohit Maurya  My love for my nation is boundless. My love for my people is endless. All I desire for my country is happiness. Let me be the first person to wish you a special Happy Independence Day!  https://www.facebook.com/rohumaurya143 राष्ट्रीय गान  Please open this link and join to me on Facebook जन गण मन जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता पंजाब सिन्ध गुजरात मराठा द्राविड़ उत्कल बंग विन्ध्य हिमाचल यमुना गंगा उच्छल जलधि तरंग तव शुभ नामे जागे तव शुभ आशिष मागे गाहे तव जय गाथा जन गण मंगल दायक जय हे भारत भाग्य विधाता जय हे जय हे जय हे जय जय जय जय हे https://chat.whatsapp.com/HxGVrIKIMnq7gZZa2VUkXd   https://www.youtube.com/channel/UC6icWlgCwp8ZE3w2Ge6Jxtw Jai Hind Jai Bharat Vande matram

टीम इंडिया का ऐलान, नवदीप सैनी, राहुल चाहर नए चेहरे, धवन की वापसी

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धोनी को आराम, नवदीप सैनी को वनडे-टी20 टीम में मौका मिला, राहुल चाहर टी20 टीम में शामिल, शिखर धवन की वापसी वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. मुंबई में कप्‍तान विराट कोहली और चयनकर्ताओं की बैठक के बाद 3 वनडे और 3 टी20 मैचों के लिए इंडियन टीम का ऐलान किया गया. टीम में नवदीप सैनी को पहली बार मौका मिला है, उन्हें वनडे और टी20 टीम में चुना गया है. वहीं टी20 टीम में लेग स्पिनर राहुल चाहर नया चेहरा हैं. वो टी20 टीम में अपने भाई दीपक चाहर के साथ खेलते दिखेंगे. श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है. आपको बता दें वेस्टइंडीज दौरे के लिए हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है, वहीं बुमराह को वनडे, टी20 में आराम दिया गया है और वो टेस्ट सीरीज में खेलेंगे. शिखर धवन की चोट के बाद वनडे और टी20 टीम में वापसी हुई है, वहीं टेस्ट टीम में ऋद्धिमान साहा की डेढ़ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. आपको बता दें टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्‍त से शुरू होगा. वनडे टीम- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, ...

According to the opinion of a scholar Jyotishcharya एक विद्वान ज्योतिषाचार्य के मत के अनुसार

Why should a woman press on her husband's feet?  The reason behind the planets is hidden behind it. The portion of the male knee to the shin is from Saturn. But the part of the woman's wrists to finger is of Venus. And whenever there is the effect of Venus on Saturn, then it becomes eligible for money acquisition. Therefore, the woman should suppress her husband's feet every day.That is why Lakshmi always keeps pressing the feet of Lord Vishnu. And that is why he is the goddess of wealth. I am releasing this message in the public interest. All people carry this message to their wife. can benefit स्त्री को अपने पति के पैर को क्यो दबाना चाहिए ?इसके पीछे ग्रहों  का कारण छुपा है ।पुरुष के घुटने से लेकर पिंडली तक का भाग शनि का होता है ।तथा स्त्री के कलाई से लेकर ऊंगली तक का भाग शुक्र का होता है ।और जब भी शनि पर शुक्र का प्रभाव पड़ता है , तो धन प्राप्ति का योग्य बनता है ।अतः स्त्री को प्रतिदिन अपने पति के पैर दबाना चाहिए ।इसलिए लक्ष्मीजी हमेशा भगवान  विष्णु के पैर दबाती...

This is my first picture on blogger

Come help the poor, educate them too.आओ गरीबों का मदद करें, उन्हें भी शिक्षित करे।

You all know when our team is being built to help the poor. What is our purpose? What we have to do. One particular thing is that you all know that something is going on in our time that nobody does anything for anyone. So I want that all of us meet together to form a new team that helps the poor and we will be excited to do something new in my life. I hope that all of you will definitely accompany me. Thank you   Hindi language, आप सभी को पता जब की हमारा टीम गरीबों के मदद के लिए बनाया जा रहा है ।हमारा उद्देश्य क्या है ?हमे क्या करना है ।एक खास बात आप सब ये भी जानते है कि हमरे इस समय कुछ ऐसा चल रहा है कि कोई किसी के लिए कुछ नहीं करता है ।इसलिए मै चाहता हूं कि , हम सब मिल कर एक नया टीम तैयार करे जिससे गरीबों का मदद और हमे अपने जीवन में कुछ नया करने का उत्साह मिले मुझे आशा है कि आप सब जरूर मेरा साथ देगें ।धन्यवाद Now I I want to tell something about  a poor boy  There is a poor house child who needs some money to fall. In the month of August, you help me ...

ये बात जो न किसी हिन्दू और न ही किसी मुस्लिम को पता है, तो आप एक बार जरूर पड़े और जाने कुछ अच्छी बाते जो आप के भविष्य को बदल देगा ।

 Welcome to lifestyle blog post * ऎसी बाते जो आप के भावनाओ और आप के संस्कारों  को बदल सकता है । 7 अक्टूबर 2012 को श्री आशाराम बापूजी  द्वारा लगाया गया नियम । हमे अपने भावनाओ को समझना जरूरी है । अपने साथ पूरे भारत  को ये सूचना जरूर पहूचाएं। आज हमारा भारत देश  कुछ ऐसे संस्कारों को भूल रहा है ,जो हमे हमेशा उसका पालन करना चाहिए । तो आयिए जानते है कि ऐसी क्या बाते है जो हम जानते हुए भी भूल रहे है । 7 अक्टूबर 2012 में बापूजी द्वारा लगाया गया संस्कारी नियम जो आज हमे  पूरे में सम्मान सहित उसका पालन करना चाहिए ।  भले ही वो हिन्दू हो या मुस्लिम या किसी भी धर्म से हो । आज हम जानते है ,की हमारे भारत  देश के लोग अपने संस्कृत को भूल रहे है अपने संस्कारों को भूल रहे है ।  14 फरवरी के दिन सभी लोग Valentine Day  के रूप में एक  ऐसा दिन मानते है जो हमारे उद्देश्य हमारे संस्कारों को बर्बाद कर देगा , 14 फरवरी को हमें मातृ - पितृ पूजन करना चाहिए।                      ...

अच्छे विचार जो आप के जीवन को सफल बना सकती है आप की सोच आप का विचार ।

सत्य पर प्रेरणादायक विचार सत्य एक भ्रमित विषय हो सकता है। सौभाग्य से, यह एक ऐसा है जो हजारों वर्षों से खोजा गया है, अक्सर लोग आपके और मैं के मुकाबले अपने हाथों पर बहुत अधिक समय देते हैं। निम्नलिखित प्रेरणादायक विचार दोनों को चुनौती दे सकते हैं और मजबूत कर सकते हैं जो हम पहले से ही मानते हैं, और हमें व्यक्तिगत के लिए नई अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं। विकास। “झुकना नहीं है; इसे नीचे मत करो; इसे तार्किक बनाने का प्रयास न करें; फैशन के अनुसार अपनी आत्मा को संपादित न करें। बल्कि, निर्दयता से अपने सबसे गहन जुनून का पालन करें। ” “क्रोधित न होकर क्रोध पर विजय प्राप्त करो; अच्छाई से दुष्टों पर विजय प्राप्त करो; उदारता और सच्चाई को झूठ बोलकर कंजूस को जीत लो। ” - गौतम बुद्ध "हमारा सबसे बड़ा डर सच को व्यक्त करने में नहीं है लेकिन हम पर हमला किया जाएगा या हमारे सच की वजह से विश्वासघात होगा।" - "मैं इस दृष्टिकोण सत्य पर प्रेरणादायक विचार सत्य एक भ्रमित विषय हो सकता है। सौभाग्य से, यह एक ऐसा है जो हजारों वर्षों से खोजा गया है, अक्सर लोग आपके और मैं के मुकाबले अपने हाथों पर...

History of Ashoka samrath

History of Emperor Ashoka | Samrat Ashok History In Hindi Homepage Life Introduction Samrat Ashok Jeevan Parichay Life Introduction In Hindi Emperor Asoka was the most famous and powerful king of India's history, some parts of the life of Emperor Ashoka have been written. S.N. Life Introduction Point Emperor Ashok Life Introduction 1 birth around 304 B.C. 2 deaths around 232 BC 3 Father Emperor Bindushar  4 Mother Dharma (Subhadrangi) 5 children are not known but it is said that Mahendra and Sanghamitra were the children of their first wife.  Emperor Ashoka Life Introduction Samrat Ashok Birth Information There were many great rulers in India, one of which was Emperor Ashoka. Emperor Ashoka was born in Patliputra of Patna before 304 BC and after completing his 72 years of age, he died in Patliputra in 232 BC. Emperor Asoka was the son of Emperor Bindusara K and mother Subhadrangi and Emperor Asoka was the grandson of Emperor Chandragupta Maurya, considered...

Some ideas that can change you

Bruce Lee The deeper I go into this area of personal development – and perhaps as I become older – I realize more and more how limited time and focus are. And a form of ruthlessness becomes stronger and stronger. A ruthlessness to cut out the pointless stuff so that you can spend your precious time and focus on what’s important, cool and fun. Your focus and energy each day is limited. If you use it on the wrong stuff you will never have enough to tackle to important and positive stuff you want to do. You may not see it now but doing some of the things below a lot can really suck the energy right out of you and place your focus in places that won’t help you. I’m not saying that anyone has to be perfect and not ever do any of these things again. But that you can aim to reduce these things as much as you can and fill up your time and focus with more interesting and positive stuff instead. Make a habit of being a bit ruthless with your focus and time. Don’t waste them on things ju...

Odisa needs our support

odisha needs our support .This month, there was a flash of hurricane in Odisha. Thereby, many people were not as safe at home and at home. That's why all of you have to help them. That's their help. And get success in our lives. Use the phone pe app and help to poor peoples of odisha And if u are not use tha phone pe app so please contact me for support odisha Friends  I have sent one  thousand who will surely get the poor. Thanks for join to me but if you like so please share and comment . 

Non governmentle organization

What is ngo and how do work this  hi frnds riendssI am Rohit manager of Maurya Sanstha So now I want to tell about of ngo Ngo is very famous in the world for help of all poor peoples . Be can help of peoples by ngo. There are many types of NGOs.Bingo business friendly International Ngo Cso civil society organization Dongo Donor organized NGo ENGO environmental NGO Ingo International NGO GONGO government operated NGO Tango technical assistant NGO assistance NGO Gso grassroots support organization mango market advocacy NGo Charts Community Health and rural development society We should help the poor and also serve them. We should teach poor children and help them. And we have to make all the people aware to help the poor. And we can only laugh at the faces of poor children. We know that today there are some poor farmers who cultivate their children by education and win their own lives.That is why he can not give further education to his children so ...